Take a fresh look at your lifestyle.

शहर के सिपाह तिराहे पर आटो-ई-रिक्शा चालकों को इकट्ठा कर यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।

0 179

 

 


शहर के सिपाह तिराहे पर आटो-ई-रिक्शा चालकों को इकट्ठा कर यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।यातायात माह नवम्बर 2024 के तहत शुक्रवार को यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई  की जायेगी । यातायात पुलिस ने इस अभियान के दौरान 1294 वाहनों का चालान किया ।नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों को चेतावनी दी। साथ ही शहर के सिपाह तिराहे पर आटो-ई-रिक्शा चालकों को इकट्ठा कर यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर यातायात क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक यातायात जी.डी. शुक्ला ने वाहनों के चालक-स्वामियों को सड़क पर वाहनों को खड़ा करने से होने वाली दुर्घटनाओं जाम की समस्या के बारे में समझाया। शहर के प्रमुख तिराहों पर वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वाले वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई। इसके बाद, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को हटवाया गया। जिन वाहनों के मालिकों ने वाहन नहीं हटाए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को हेलमेट सीट बेल्ट लगाने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने,वाहनों में काली फिल्म न लगाने के बारे में जागरूक किया गया।जागरूकता अभियान में काली फिल्म लगे वाहनों से फिल्म उतरवाने की भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने इसे दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यातायात पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में यातायात नियमों का पालन सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Ok

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow