
पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
![]()
पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला
हालत गम्भीर,जिला अस्पताल रेफर

विशाल सोनी संवाददाता शाहगंज

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। नगर के सुल्तानपुर मार्ग स्थित योगी नाथ तिराहे के समीप कालिका कॉलोनी में भाडे के मकान में रह रहे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसे लेकर पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे पत्नी घायल हो गई। मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के रावतपुरा थाना क्षेत्र के मसेरन गांव निवासी रवीकांत (25) का विवाह आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सोम्माडीह गांव निवासी मनीषा (21) के साथ हुआ था। पति-पत्नी अपने पूरे परिवार के साथ नगर के सुल्तानपुर मार्ग स्थित योगी नाथ तिराहे समीप कालिका कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। बृहस्पतिवार की शाम पति-पत्नी के बीच ससुराल मध्य प्रदेश जाने को लेकर विवाद हो गया। उसी बात को लेकर आवेश में आकर पति रविकांत ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुन पहुंचा बडा भाई सुबाष ने अपने भाई रवीकांत की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान महिला की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।