
चोरी के मोबाइल के साथ आरोपित गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
चोरी के मोबाइल के साथ आरोपित गिरफ्तार
खेतासराय(जौनपुर) ।खेतासराय पुलिस ने शुक्रवार को आज़ाद नहर के समीप से एक को चोरी की मोबाइल के साथ युवक को गिरफ्तार करने की दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर विधिक कार्यवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के अनुसार शुक्रवार को 11 बजे मुखबीर की सूचना के आधार उक्त स्थान से एक युवक को पकड़ लिया गया पूछताछ में गोधना गाँव निवासी वीरेंद्र राजभर पुत्र झिनकू राजभर (35 वर्ष) है जिसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
