
जौनपुर,डॉ.रिज़वी लर्नर्स एकेडमी में विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, ब्लू हाउस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
डॉ.रिज़वी लर्नर्स एकेडमी में
विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, ब्लू हाउस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
जौनपुर (उत्तरशक्ति ),14 नवम्बर डॉ.रिज़वी लर्नर्स एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस खास मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने जोश, साहस और कौशल से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रमुख प्रधानाचार्या डा.रूचि शर्मा ने किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व और जीवन में उनकी भूमिका के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया। साथ ही।उन्होंने यह भी कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।स्कूल की पूरी टीम को इस आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के खेल मैदान में अनेक खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं।जिनमें दौड़,लंबी कूद,ऊँची कूद, क्रिकेट, भाला फेंक जैसे विभिन्न खेल प्रमुख थे। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर विद्यार्थियों ने 200 मीटर दौड़ में जबरदस्त प्रदर्शन किया।जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और उत्साह के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए। विद्यालय कि प्रधानाचार्या डा. रूचि शर्मा ने कहा,यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं,बल्कि विद्यार्थियों के बीच आपसी सहयोग,अनुशासन खेल भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर था।एवं खेल समारोह का समापन करते हुए सभी को खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने और नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। समाप्ति के समय सभी ने एकजुट होकर खेलो,बढ़ो जीतों के नारे लगाए। इस आयोजन को एक शानदार सफलता के रूप में मनाया। विद्यालय में इस खेल दिवस को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल था।यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया।