डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर मुख्यमंत्री आदेशों का नहीं हो रहा है। पालन जगह जगह मार्ग पर गड्ढा होने कारण आये दिन हो रही है दुर्घटना
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आजमगढ़ रोड पाठक पेट्रोल पंप के 100 मीटर पहले रोड बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके वजह से लगभग महीनो से रोज प्रतिदिन जाम रहता है और रात में अक्सर वहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं अभी 2 दिन पहले ही रात में लगभग 9:00 बजे एक महिला का वहां पर एक्सीडेंट हो गया जिससे उसके सर में और नाक में बहुत ज्यादा चोट लगी महिला अस्पताल गई और पता नहीं क्या हुआ उसके साथ उसके हालात लेकिन बहुत गंभीर थी। यहां से 300 मीटर आगे सूरज घाट मठ है जहां पर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का बहुत ही बड़ा मेला लगता है ।मैं इस रोड के संबंधित अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि जो भी इससे संबंधित हो कृपया इसको संज्ञान में ले।