डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जिले में बढ़ा डेंगू का कहर, सरकारी आंकड़े के मुताबिक रोज आ रहे 10 से 25 मरीज
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक आज आठ और लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बड़कर अब 488 पहुंच गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ठंड बढ़ने पर डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डॉ. सुनील कुमार यादव ने जानकारी दी कि अब तक 401 मरीज डेंगू से स्वस्थ हो चुके हैं।जबकि 80 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इनमें से दस मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। डेंगू के मामले जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से लगातार सामने आ रहे हैं। करंजाकला ब्लॉक में 58, बदलापुर में 27, खुटहन में 22, धर्मापुर में 20, सिरकोनी में 19, और सोंधी में 12 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र में 248 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सिपाह में 18, चौकियां में 17, चाचकपुर में 12, लाइनबाजार में 12, और कोरोपट्टी में 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ठंड बढ़ने पर खत्म होगा प्रकोप डीएमओ डॉ. सुनील यादव का कहना है कि नवंबर का महीना बीतते-बीतते डेंगू के मामलों में कमी आने लगेगी, क्योंकि तापमान में गिरावट डेंगू के मच्छरों की गतिविधि को सीमित कर देगी। फिर भी, विभाग ने सतर्कता बरतने और बचाव के उपाय जारी रखने का आह्वान किया है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय है और प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी और जागरूकता अभियान चला रहा है।