डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
Ok
जौनपुर:घर से वाराणसी के लिए निकले किशोर की लाश संदिग्ध अवस्था में लखनऊ में मिली
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को लिया हिरासत में जौनपुर घर से ननिहाल के लिए निकले एक किशोर की संदिग्ध अवस्था में लाश लखनऊ में मिली है। ननिहाल के लिए घर से निकले 16 वर्ष के एक किशोर की लाश लखनऊ में पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के टकटकपुर गांव निवासी मुनीब कुमार चौहान का 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार चौहान अपने कुछ साथियों के साथ तीन दिन पूर्व अपने ननिहाल वाराणसी के लिए निकला था। उसका ननिहाल वाराणसी जनपद के सिंधोरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव बताया गया है। तीन दिन से लापता रहे इस युवक के ननिहाल ना पहुंचने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू किया तो सोमवार को पता लगा कि उसकी लाश लखनऊ में मिली है। उसके साथ गए साथियों ने मृतक युवक के घर वालों को बताया कि उसे करंट मार दिया है जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनो को हुई परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए और वहां से लाश लेकर सीधे जाफराबाद थाने पर पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने उस किशोर के साथ गए युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।