जौनपुर,तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत,चालक नशे में था धुत
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर निवासी यादवेंद्र दत्त तिवारी उर्फ पप्पू की 60!वर्षीय माता रेशमा देवी का सोमवार शाम करीब 6:30 बजे सड़क की कच्ची पटरी पकड़कर घर जा रही थी। उसी दौरान शाहगंज की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो (GJ 15 CB 7235) ने पीछे से रौंदते हुए बुजुर्ग महिला को उड़ा दिया।घटना के बाद आसपास के लोग के शोर मचाने पर दौड़कर बोलेरो सवारों को पकड़ लिया। बोलेरो में सवार ड्राइवर और दो अन्य लोग शराब के नशे में थे। उन्हें पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को थाने ले गई।घायल महिला को आनन-फानन में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शराबी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना है कि पुलिस इन तीनों आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में आक्रोश है।