डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
शाहगंज,बन बैठे फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट, भ्रामक प्रचार का नगर में भरमार,
स्वास्थ विभाग मौन अस्पताल में नही है आग बुझाने का संयंत्र
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जिसे धरती का भगवान कहा जाता है।अगर वही लोगों या मरीजों को भ्रम में रख कर गुमराह करता रहे तो यकीनन मरीजों का ऐसे डॉक्टरों पर से भरोसा उठ जाता है। कुछ लोग ऐसे है जो ऐसे पवित्र पेशे को व्यापार बना कर मरीजों से सिर्फ पैसा ऐंठने के काम मे लगे हुए है।जिससे पूरा स्वास्थ विभाग बदनाम होता है।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इतनी कड़ाई के बाद भी अगर भ्रामक प्रचार प्रासार कराकर उक्त डाक्टर मरीजों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रहा है तो कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का काम हो रहा है। ऐसे भ्रामक पोस्टरों को देख कर मरीज़ ऐसे डॉक्टरों के मानक विहीन अस्पताल में पहुंचने के बाद जब सच्चाई पता चलता है तो पछताते है। यहां तक की यह भ्रामक प्रचार करने वाले डाक्टर का अस्पताल नगर के बहुत ही घनी आबादी में स्थित है।और जो पहले कभी एक रेस्टुरेंट हुआ करता था।उसे ही अस्पताल के सेटप में बदल कर अंधेरे और सिकुड़ी हुई गली के अंदर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। और तो विकट परिस्थितियों में आग लगने पर आग बुझाने का संयंत्र भी अस्पताल में नही लगाया गया है। इस सम्बंद में जब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की कार्डियोलॉजिस्ट वही लिख सकता है जिसके पास ह्रदय रोग में एमडी डीएम कार्डीयोलॉजिस्ट की वैध डिग्री हो।उन्होंने कहा की अगर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।और अस्पताल मानकों को पूरा नही करता है जांच कर कठोर कार्यवाई की जाएगी।