डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
नाबालिक के छेड़खानी करने पर माँ ने दिया थाना लाइन बाज़ार में तहरीर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में रविवार को नाबालिक के छेड़खानी करने पर माँ ने दिया थाना लाइन बाज़ार में प्रार्थना पत्र। पुलिस मामले में जांच कर रही है फूलपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी भोलेनाथ ने लाइन बाजार थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है। कि गुरुवार की रात उसकी पुत्री से हरबंशपुर गांव के दो युवकों ने छेड़खानी की है ।शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । शनिवार को बेटी ने जब उक्त घटना माँ सुनीता को बताया तो मां अपनी बेटी को लेकर लाइन बाजार थाना पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। लाइन बाजार थाना पुलिस ने हरबंसपुर गांव के ही अभिषेक और अंकित गौतम के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक के के चौबे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।