
जौनपुर:नहाते वक्त गोमती में डूबा बालक का शव एक दिन बाद उबराया मिला,
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर:नहाते वक्त गोमती में डूबा बालक का शव एक दिन बाद उबराया मिला,
पुलिस ने थपथपाई अपनी पीठ
जौनपुर (उत्तरशक्ति )।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हुआ।जिसमें 7 वर्षीय बालक राघव की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। राघव, राजेश अग्रहरि का पुत्र था, शुक्रवार दोपहर को अपने तीन साथियों के साथ केरारवीर घाट मंदिर के पास नहाने गया था। नहाते समय, अचानक गहरे पानी में जाने के कारण राघव डूब गया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उसके साथियों ने इस घटना की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों को दी। तुरंत ही पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से राघव की तलाश शुरू की, लेकिन शुक्रवार को सफलता नहीं मिल पाई।
शनिवार को उसका शव एक दिन बाद नदी में उबर आया तो
पुलिस चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव ने गोताखोरों की मदद से छोटी काशी मंदिर के पास गोमती नदी से राघव का शव बरामद किया। शव को बाहर निकालते ही पूरे इलाके में मातम फैल गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस ह्रदयविदारक घटना से राघव के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना नहाते समय असावधानी के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने क्षेत्रवासियों को भी झकझोर कर रख दिया है ।


