
खेतासराय,इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण में घटिया सामाग्री लगाने का आरोप
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
खेतासराय,इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण में घटिया सामाग्री लगाने का आरोप
जौनपुर(उत्तर शक्ति)।खेतासराय के वॉर्ड नंबर 10 कोहरौटी मोहल्ले में हो रहे नाली एवं इंटरलाकिंग निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत निर्माण कर के अनियमितता बरती जा रही है।वार्ड वासी सफर शेख ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफेद बालू एवं ईंट ,गिट्टी सीमेंट इत्यादि जो मानक के अनुसार काफी कम मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है ,एवं पुरानी बनी नाली पर प्लास्टर करके निर्माण कराया जा रहा है जो मानक के अनुसार नहीं है वार्ड वासी ने बताया कि अगर मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जाएगा तो इसकी शिकायत वह उच्च अधिकारियों से करेगा।