Take a fresh look at your lifestyle.

आत्महत्या करने के उद्देश्य से पानी टँकी पर चढ़े अधेड़ को साहसी युवक ने बचा लिया,

0 145
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
आत्महत्या करने के उद्देश्य से पानी टँकी पर चढ़े अधेड़ को साहसी युवक ने बचा लिया,
जौनपुर( उत्तरशक्ति)।जलालपुर के मुरारपुर गांव में स्थित जलनिगम की टँकी पर गुरुवार की दोपहर को सरकारी आवास नही मिलने से आहत 57 वर्षीय अधेड़ आत्महत्या की नियत से ऊक्त टँकी पर चढ़ गया। साहसी ऑपरेटर के चलते वह आत्महत्या नही कर पाया। जफराबाद क्षेत्र के समोपुर गांव निवासी गौतम चौहान ऊक्त टँकी पर बनी सीढ़ी से ऊपर चढ़ने लगा।अभी वह थोड़ा ऊपर चढ़ा था कि ऑपरेटर रतन सिंह परमार की नजर उसके ऊपर पड़ गयी। वह नीचे से उसे समझाते हुए खुद ऊपर चढ़ने लगे।किसी प्रकार ऊपर पहुंच कर उसको पकड़ कर नीचे ले आये। नीचे आकर उसने बताया कि उसको सरकारी आवास नही मिल रहा है। वह मड़हे में रहता है। सबसे कहकर वह हार चुका है। रतन परमार ने उसे समझाया कि वह अधिकारियों से कहकर उसे आवास दिलवा देगा। उसके बाद भी वह नही मान रहा था। जलालपुर पुलिस को भी ऑपरेटर ने सूचना दिया। पुलिस नही आयी। उसने चार घण्टे के मशक्कत के बाद उसके घर पहुंचाया। वहां पता चला कि उसके एक पुत्र को सरकारी आवास मिल चुका है। गौतम चौहान कुछ सनकी टाइप का है। उसके घर के लोगो ने कहा कि इसको पुलिस पकड़ कर ले जाय। प्रधान दौलत सिंह चौहान ने बताया कि गौतम चौहान के पुत्र को आवास मिला है। दूसरे पुत्र को भी मिलेगा।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow