
शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शादी का झांसा देकर युवक ने एक नाबालिग के दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़ दिया। नाबालिग ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, दूसरे की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर निवासी विशाल मौर्य ने महराजगंज के एक गांव निवासी नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पिछले महीने दोस्त विकास को भी साथ लेकर सामुहिक दुष्कर्म कर नाबालिग को छोड़कर भाग गए। किसी से बताने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।ऐसे में सहमी युवती ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी देकर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को उसके घर से विशाल उर्फ कोमल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा फरार साथी विकास की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान हेतु न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि दो दिन के अंदर आरोपी विकास नहीं मिला तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

