
धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में साइबर क्राइम जौनपुर ने वापस कराया 1,26260/- रु
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादकरियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।साइबर क्राइम थाना जौनपुर द्वारा साइबर धोखाधड़ी के शिकार 1,26260/- रु0 (एक लाख छब्बीस हजार दो सौ साठ रुपये) पीड़ित के खाते में वापस कराया गया ।डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना जौनपुर द्वारा पीड़ित उमेश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरे खाते से 126260/- रूपये की आनलाईन ठगी कर ली गयी थी। सूचना पर त्वरित एवं तत्परतापूर्ण कार्यवाही करते हुए साइबर थाना की पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के 126260 /- रुपये वापस कराये गये।साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करे