Take a fresh look at your lifestyle.

वाराणसी में तांत्रिक के चक्कर में पति ने पत्नी व 3 बच्चों की गोली मारकर की हत्या, तांत्रिक ने कहा था परिवार है तरक्की में बाधा,

0 616

डॉ.इम्तियाज अहमद सह-संपादक
डॉ.एस.के.मिश्र जिला संवाददाता वाराणसी

वाराणसी: पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने वाले राजेंद्र गुप्ता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,

वाराणसी (उत्तरशक्ति)।वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां राजेंद्र गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के एक खेत में पाया गया। पुलिस के अनुसार, उसने पुलिस से बचने के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

परिवार की हत्या

रात राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनीत गुप्ता (25), बेटे सुभेंदर गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) को सोते समय गोली मार दी। यह निर्मम हत्या भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में उसके खुद के घर में हुई। हत्या के पीछे जो बात सामने आ रही है, वह बेहद चौंकाने वाली है। सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता एक ज्योतिषी के संपर्क में था, जिसने उसे बताया था कि उसकी पत्नी उसकी तरक्की में बाधा डाल रही है। इसी ज्योतिषीय सलाह के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना के बाद का घटनाक्रम

घटना के बाद राजेंद्र गुप्ता फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी रही। सुबह रोहनिया क्षेत्र के सदरपुर गांव के एक खेत में उसका शव मिला। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, राजेंद्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आत्महत्या की पुष्टि होने पर अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।

किरायेदारों को नहीं लग पाई थी भनक

राजेंद्र गुप्ता के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस जघन्य वारदात का अंदेशा नहीं हुआ। राजेंद्र की वृद्ध मां घर पर मौजूद थीं, परंतु उनकी अवस्था और शारीरिक असमर्थता के कारण वे कुछ भी करने में असमर्थ रहीं। घटना के बाद जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो वे स्तब्ध रह गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की जांच और ज्योतिष का प्रभाव
इस जघन्य हत्याकांड ने वाराणसी में सनसनी फैला दी है। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे सिर्फ ज्योतिषीय सलाह थी या कोई अन्य कारण भी। ज्योतिषी के कथित तौर पर दिए गए निर्देशों की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
यह घटना समाज में अंधविश्वास और ज्योतिष के बढ़ते प्रभाव की गंभीरता को उजागर करती है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow