
शाहगंज,पुरानी रंजिश में दम्पत्ति को मारपीट कर छीने रुपये कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
शाहगंज,पुरानी रंजिश में दम्पत्ति को मारपीट कर छीने रुपये
कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति):पुरानी रंजिश के चलते हुए मनबढ़ों ने मोटरसाइकिल पर सवार दम्पत्ति को मारपीट कर रुपये छीन लिए।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद निवासी जैनुद्दीन पुत्र हमीद सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी रिस्तेदारी से होकर अपने घर सबरहद आरहा था।की क्षेत्र के गन्ना कृषक महाविद्यालय ताखा पश्चिम के निकट दो बाइक पर सवार पाँच युवक उक्त दम्पत्ति की गाड़ी रोक कर बुरी तरह मारा पीटा और लगभग पांच हजार रुपये भी लूट लिये और बुरी तरह घायल कर दिए।चीखने चिल्लाने पर बाइक से आये मनबढ भाग गए।घायल दम्पत्ति किसी तरह मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।बताया जाता है उक्त मनबढो से मैनुद्दीन का पुरानी रंजिश चल रही है।