
जौनपुर नगर पालिका परिषद के कामो ख़ुद कर रहे कोठियावीर वार्ड नम्बर 35 के युवा समाजसेवी
इम्तियाज अहमद ज़िला संवाददाता
जौनपुर ,(एस भारत न्यूज जौनपुर)।नगर पालिका परिषद जौनपुर के क्षेत्र में वार्ड नंबर 35 कोठियावीर से पुरानी बाजार जाने वाले रास्ते पर काफी दिनों से नाली का पुलिया टूटे होने के कारण आए।दिन कोई ना कोई दो पहिया वाहन चालक अपनी बाइक लेकर नाली में गिर जाया करता था।और राहगीरो को जाने जाने में होती थी काफ़ी दिक्कत ।कई बार इस संबंध में सभासद को अवगत कराया गया।मगर किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला जिसके कारण कोठियावीर के मोहल्ले वासियों ने आपस में मशवरा किया। कि हम लोग अपने निजी पैसे से नाली का पाइप लगा कर ढलाई कर देते हैं। कोठियावीर के एक बड़े बाबू ने इससे पहले भी चार बार इस नाली पर कार्य था।और किसी किस्म का किसी से कोई योगदान नहीं लिया था।आज पुना उन्होंने नाली में पाइप को लगा कर बनवाया है ।और किसी तरह का कोई योगदान किसी से नहीं लिया।जब उत्तरशक्ति हिंदी दैनिक जिला संवाददाता का उसे रास्ते से गुर्जर हो रहा था।तो रास्ता बंद था दोनों तरफ बास बल्ली को लगाया गया था।तब उत्तरशक्ति के जिला संवाददाता ने पूछा की क्या कारण है।बास बल्ली लगी हुई है।तब कुछ मोहल्ले के युवा समाजसेवी सामने आए उनका कहना था।की कई बार इस संबंध में सभासद को अवगत कराया गया मगर आज तक नहीं बनी इस लिए मोहल्ले के ही बाबू भाई ने अपने ही खर्च पर नाली को ठीक कराया है ।उत्तरशक्ति के जिला संवाददाता ने दूर भाषा पर वार्ड नंबर 35 के सभासद अशफाक अहमद मंसूरी से वार्ता किया तो उनका कहना था इसकी जानकारी मुझे है।मगर बजट न होने के कारण बन नहीं पा रहा है। अब बजट कब आएगा कब नहीं आएगा कब बनेगा कब नहीं बनेगा इसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है।मैं लिखित में नगर पालिका को दिया हू ।अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका का हाउस टैक्स लेता है ।और आने वाले कुछ समय में सीवर का भी टैक्स जमा करना होगा। सवाल या उठता है की इस सब समस्या की ज़िम्मेदारी कौन लेगा।