
जौनपुर ,चौथी बार शादी करने जा रहा दूल्हा, पुलिस ने लिया हिरासत में
जौनपुर ,चौथी बार शादी करने जा रहा दूल्हा, पुलिस ने लिया हिरासत में
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।जिले के सुजानगंज में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक युवक चौथी शादी करने जा रहा था कि तभी तीसरी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार फरजाना पुत्री स्वर्गीय मुस्लिम अंसारी देवरिया बरपुर बदलापुर जौनपुर में अपने मायके में रह रही है। प्रार्थिनी के अनुसार उसकी शादी सुजानगंज के पढुआ सर्वेमऊ बेलवार के शम्स आलम पुत्र असलम से मुस्लिम रिति-रिवाज से हुई थी। फरजाना के दो बच्चे हैं। पति पत्नी के विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। युवक ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचाई दूसरी पत्नी को छोड़ा तीसरी शादी कर लिया। रविवार को चौथी शादी करने जा रहा था। चौथी शादी की भनक जब दूसरी बीबी को लगी तो वह सुजानगंज थाने पर आ धमकी और चौथी शादी का विरोध करने लगी जिस पर पुलिस चौथी शादी करने जा रहे।युवक को हवालात में डाल कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के परिजन थाने पर डटे रहे। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही उचित कारवाई की जाएगी।