Take a fresh look at your lifestyle.

एक एकड़ में बनेगा नगर निगम सदन दिसंबर से काम शुरू होने के लगाए जा रहे कयास,

0 98
एक एकड़ में बनेगा नगर निगम सदन दिसंबर से काम शुरू होने के लगाए जा रहे कयास,
डॉ.एस.के.मिश्र जिला संवाददाता 
वाराणसी,(उत्तरशक्ति)। नगर निगम का नया सदन एक एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। नगर निगम कार्यालय का कुछ हिस्सा तोड़कर सदन का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर तैयारी कर ली गई है। दिसंबर से इसका निर्माण शुरू हो सकता है। विधानसभा की तर्ज पर बनने वाले सदन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। नए सदन के निर्माण में 3.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सदन में मेयर के मंच के ऊपर सबसे पहले मीडिया दीर्घा का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। सदन कारिडोर के जरिये नगर निगम दफ्तर से जुड़ा रहेगा। आधुनिक पैटर्न पर बनने वाले भवन में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सदन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर फाइटिंग, सोलर सिस्टम, डाल्वी साउंड एंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि की सुविधा रहेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार नगर निगम सदन का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम बिल्डिंग का कुछ हिस्सा टूटेगा। सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। उम्मीद है कि दिसंबर से काम शुरू होगा। भव्य भवन का निर्माण कराया जाएगा।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow