
जौनपुर,जमीनी विवाद में पुत्र के सामने मां बाप पर जान लेवा हमला, हालत गंभीर बीएचयू रेफर
जौनपुर,जमीनी विवाद में पुत्र के सामने मां बाप पर जान लेवा हमला, हालत गंभीर बीएचयू रेफर
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद क्षेत्र के दुल्हेपुर गांव में बीती रात रास्ते के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने दंपति को लाठी,डंडे और धार दार हथियार से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया, माता पिता को बचाने पहुचे पुत्र को भी मनबढ़ो ने पीट दिया,बाद में गांव वालों के दौड़ाने पर मनबढ़ घटनास्थल से भाग निकले। दंपति की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से बी एच यू रेफर किया गया है। पुलिस गांव के ही 6 लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दूल्हेपुर गांव निवासी आशीष चौबे का गांव के ही लालजी सरोज से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात आशीष चौबे अपने घर के दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहा था इस समय गांव के ही लालजी सरोज के पुत्रों ने लाठी डंडा,गड़ासा और अन्य धारदार हथियार इत्यादि लेकर आशीष चौबे पर हमला बोल दिया पति को बचाने दौड़ी पत्नी रेखा को भी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया घटना को देखकर माता-पिता को बचाने के लिए बेटा जयेश भी दौड़ा जिस पर भी लाठी डंडे से प्रहार किया गया।शोरगुल सुनकर गांववासी इकट्ठा हुए और गांव वालों के विरोध के चलते मनबढ़ो को घटना स्थल से भागना पड़ा ।
होश में आने पर आशीष चौबे ने जफराबाद थाने में गांव के ही धरम सरोज , करम सरोज, नवल सरोज,दीपक सरोज पुत्रगण लालजी सरोज, लालजी सरोज,करन सरोज पुत्र चंद्रशेखर सरोज के खिलाफ तहरीर दिया है।हालत नाजुक होने पर आशीष चौबे एवं उनकी पत्नी रेखा चौबे को बी एच यू रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।