
थाना दीदारगंज,गरीब की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा ,दर दर भटक रहा भुक्तभोगी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
थाना दीदारगंज,गरीब की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा ,दर दर भटक रहा भुक्तभोगी
आजमगढ़,(उत्तरशक्ति)।थाना दीदारगंज अंतर्गत ग्राम करूई के अल्ताफ पुत्र गफ्फार ने जिला मुख्यालय पर पहुंच यह आरोप लगाया है की उनके गांव के ही सिधारी व गिरधारी उनके खेत जिसका नम्बर 1736 है जिसमें सिधारी व गिरधारी बिना किसी छोटे या बड़े अधिकारी के आदेश या बिना कोई कोर्ट के आदेश के उनके खेत के नम्बर में बिना किसी खतौनी के संशोधन के उनके खेत में जबरन कब्जा कर लिया है।उन्होंने आगे बताया की उनकी चक 4 एकड़ 20 कड़ी है जो रोड में छूती है उसी रोड पर सिधारी व गिरधारी नाम के भूमाफिया जबरन कब्जा कर लिया हैं और लगभग दो साल से कोर्ट में मामला चल रहा है।
उसने कोर्ट से नोटिस भी भिजवाया लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नही हुई वो भूमाफिया लोग बदमाश और सरकश है और इन दोनों का परिवार वाले भी हमेशा लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर डराते रहते है उसे डर है कि वह लोग उसे जान से मार सकते है कहीं भी कुछ सुनवाई नही हो रही है कई बार थाना दीदारगंज को बताया गया लेकिन कहीं से सुनवाई नहीं हुई।आगे बताया की उसने सी ओ फूलपुर और कप्तान आजमगढ़ की भी लिखित और रजिस्ट्री पत्र द्वारा कई बार अवगत कराया है।ऐसे में सवाल यह है की आखिर एक गरीब की कोई सुनवाई कही क्यू नहीं हो रही है।जबकि की प्रदेश के मुखिया सीएम योगी का स्पष्ट आदेश है की उच्च अधिकारी जमीनी विवाद को मौके पर पहुंच कर सुलझावे।