
अपर पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ यातायात माह नवम्बर 2024 का किया गया उद्घाटन
अपर पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ यातायात माह नवम्बर 2024 का किया गया उद्घाटन
यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना-
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।अपर पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के साथ यातायात माह नवम्बर 2024 का किया गया उद्घाटन यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना-
आज दिनांक 01.11. 2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय पाल शर्मा द्वारा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देवेश सिंह की उपस्थिति में यातायात माह नवम्बर 2024 का पुलिस लाइन जौनपुर में उद्घाटन व यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के लिये लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया तथा दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने ,बिना नंबर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से ना चलने के साथ लोगों से अपील किया गया कि वह अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट वह सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री गऊदीन शुक्ला एवं यातायात उप निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगढ़ उपस्थित रहे।