Take a fresh look at your lifestyle.

पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या,

0 234

पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या,

पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

नई दिल्लीः दिवाली की रात गुरुवार को पटाखों के शोर के बीच पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में गोलियां चलीं. तीन लोगों को गोली लगी।जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।एक का इलाज चल रहा है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।घटना फर्श बाजार थाना इलाके की है।गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना पीसीआर को मिली।बदमाशों ने घर में घुसकर एक के बाद एक तीन लोगों को गोली मारी. 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हुई है।10 साल का कृष शर्मा घायल है।शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 8:30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में पहुंचा जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय आकाश और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश के बेटे कृष शर्मा को एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

एक के बाद एक पांच गोलियां मारी

डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आकाश शर्मा बेटे कृष शर्मा और भतीजे ऋषभ शर्मा के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे।तभी एक युवक वहां आया और उसने एक के बाद एक पांच गोली चलाई।जिसमें आकाश, ऋषभ और कृष घायल हो गए । स्थानीय लोग सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि बंटी नाम का युवक वहां आया था और उसने पहले पाव छूकर आशीर्वाद लिया उसके बाद गोली चला दीबंटी से उनके परिवार का पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow