
जौनपुर,सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से जख्मी परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
जौनपुर,सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से जख्मी परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।सड़क हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई और पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र के वीरभानपुर निवासी श्री प्रकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामलोचन सिंह अपनी पत्नी नीरज सिंह 50 साल के साथ किसी काम से पॉलिटेक्निक चौराहे आए हुए थे। पति पत्नी सड़क पार कर रहे थे कि तभी काफी रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या यूपी 50 बीटी 2283 ट्रक की ट्रक की जद में पति-पत्नी आ गए जिसमें मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन ने घायल पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखकर परिजन निजी चिकित्सालय लेकर चले गए। पत्नी नीरज सिंह की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। सड़क हादसे से परिजन और गांव में कोहराम मचा हुआ।सवाल यह उठता है की बार बार तरह की इसी चौराहे पर क्यो दुर्घटना होती है और इसकी जवाब देही किसकी बनती है।