
जौनपुर 16 वर्षीय किशोर की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या,
जौनपुर 16 वर्षीय किशोर की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या,इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ब्यूरो चीफ उत्तरशक्ति जौनपुर
प्रियेश गुप्ता रुद्र संवाददाता
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज सुबह अपने घर के बाहर अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव ब्रश कर रहा था। इसी बीच पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और युवक की गर्दन को तलवार से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद अपना घर छोड़कर मौके से फरार हो गया। अनुराग अपनी बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी समेत कई थाने की फोर्स मौके में पहुंची। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घर के अंदर छुपे आरोपी के पिता को हिरासत लेकर अन्य कार्रवाई शुरू की।
ताइक्वांडो का खिलाड़ी था मृतक किशोर
ग्राम प्रधान ने बताया- पास में ही ग्राम समाज की एक जमीन है। इसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। उसी को लेकर आज सुबह अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था तभी पड़ोसी ने हमला कर दिया। अनुराग यादव राज कॉलेज में इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।
कई वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद और आपराधिक रंजिश के कारण हुई घटना
आरोपियों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्यवाही, दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन है परिवारजन के साथ – जिलाधिकारी
लेखपाल को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
घटना के मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नामित
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।कई वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद और आपराधिक रंजिश के कारण गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के युवक अनुराग पुत्र रामजीत की मृत्यु हो गई। घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा के द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को सांत्वना दिया गया तथा आश्वासन दिया गया कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है तथा इस परिस्थिति में न्याय दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मार्मिक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है इस घटना को जिसने भी घटित किया है इसके आरोपी को कठोरतम दंड दिलाया जाएगा तथा आरोपी को उकसाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह जमीनी विवाद वर्षों पुराना है तथा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। इन सभी का अवलोकन करते हुए पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 को नामित किया गया है तथा 03 दिन के अंदर घटनाक्रम की जांच करते हुए आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए जिससे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जा सके जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद रहकर पूरे घटनाक्रम पर निगरानी रखी जा रही है।उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तत्कालीन लेखपाल जगदीश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा तत्कालीन राजस्व राजस्व निरीक्षक मुनीलाल के खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। मौके पर पुलिस एवं राजस्व टीम उपस्थित है ।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।