Take a fresh look at your lifestyle.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हत्या के

0 256

DM कंपाउंड में कंकाल

020dfc16-ddab-4066-825d-34fbc07bda56

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हत्या के मामले में पूरे कमिश्नरी सिस्टम को हिला दिया है आपने फिल्म दृश्यम तो जरूर देखी होगी जिसमें युवक की हत्या के बाद उसका शव पुलिस स्टेशन के नीचे ही गाड़ दिया जाता है क्योंकि वहां कोई शक नहीं करेगा। कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में जहां बिजनेसमैन की खूबसूरत की पत्नी का कंकाल सबसे सुरक्षित जगह जिलाधिकारी कंपाउंड से मिला है। देर रात तक खुदाई करके कंकाल को निकाला गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। पूरा मामला यह है कि सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून 2024 से लापता है। वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई थी और उसके बाद से नहीं लौटी है। राहुल ने आशंका जताई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी पत्नी को अगवा कर लिया और पैसे जेवरात लेकर फरार हो गया हैअगले दिन पुलिस ने विमल की कार बरामद कर ली थी उसमें कुछ सामान के अलावा नए सिम कार्ड का जैकेट भी मिला था जिससे यह आशंका जताई गई थी कि दोनों ने अपना सिम बदल लिया है। उसके बाद से पुलिस लगातार विमल सोनी और एकता की खोज में जुटी ही थी। शनिवार को पुलिस ने राहुल गुप्ता को बताया कि आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर दी है और शव को जिलाधिकारी कंपाउंड में लेजाकर बड़े आराम से गाड़ दिया है। यह सुनते ही अफ़सर हैरत में पड़ गये, देर रात पुलिस की टीम #कलेक्टर कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई जगह पर खुदाई की गई। खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ जो पूरी तरह गल चुका था। कंकाल को फोरेंसिक की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब सवाल भी कई खड़े हो गये आख़िर जिलाधिकारी कंपाउंड में जहाँ बडे बडे अफ़सर रहते है इतनी सुरक्षित जगह पर यह सब कैसे हुआ

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow