
लापरवाही की हद,लावारिश शव में पड़े कीड़े जिला अस्पताल के मुर्दा घर में पड़ी रह गई लाश

लापरवाही की हद,लावारिश शव में पड़े कीड़े
जिला अस्पताल के मुर्दा घर में पड़ी रह गई लाश

रियाजुल हक़ जिला क्राइम रिपोर्टर (उत्तरशक्ति) जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।आरपीएफ जंघई की लापरवाही से जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी हाउस (मुर्दा घर) में रखा शव सड़ गया। बुधवार को शव में कीड़े पड़ गए। जीआरपी की ओर से पंचनामा दिए जाने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।बीते 18 अक्तूबर को रात करीब आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई थी। 18 अक्तूबर की रात को ही शव को जंघई आरपीएफ थाने की पुलिस ने जिला अस्पताल मॉर्च्यूरी में लाकर रख दिया। जिला अस्पताल में नियम के तहत शव रखकर आए हुए सिपाही को मेमो पकड़ा दिया गया। 18 अक्तूबर से अब तक आरपीएफ ने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया, जिससे अज्ञात शव का पोस्टमार्टम के बाद क्रिया-कर्म हो सके। 23 अक्तूबर तक शव पड़ा रहा और लापरवाही के कारण उसमें कीड़े पड़ गए। बुधवार को जंघई के स्टेशन अधीक्षक ने इसका मेमो जीआरपी प्रभारी को दिया। इसके बाद उसका पंचनामा भरकर आगे बढ़ाया गया। इस बाबत जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरपीएफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। स्टेशन अधीक्षक से मेमो मिलने के बाद पंचनामा भरकर भेज दिया गया।शहर में लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रियाजुल ने बताया कि जिला अस्पताल में लावारिश मिला शव को लाकर रख दिया जाता है लेकिन नियम के तहत अखबारों में शव के बारे में कोई जानकारी नहीं छपाई जाती ताकि उसके परिजन उसको ढूंढ सके और तो और लाश घर से पोस्टमार्टम तक जाने के लिए कोई शव वाहन और पोस्टमार्टम से अंतिम संस्कार स्थल तक लाने के लिए भी कोई शव वाहन प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता ठेले और ई रिक्शा पर लाद करके शव को अंत्यष्ठी स्थल पर पहुंचाया जाता है।
