
औरैया में तैनात डिप्टी CMO की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप,
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
औरैया में तैनात डिप्टी CMO की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप,
डिप्टी CMO डॉ० बिक्रम स्वरूप की पत्नी सृष्टि सिंह मृत अवस्था में उन्हीं के सरकारी आवास में मिली,
अपनी पत्नी को मृत अवस्था मे देख डिप्टी CMO बिक्रम स्वरूप ने पुलिस को दी सूचना।
सूचना पर पहुची पुलिस ने आवश्यक जाँच पड़ताल शुरू की, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
अभी यह स्पष्ट नही हो सका कि डिप्टी CMO की पत्नी की मौत कैसे हुई।
औरैया जनपद के अजीतमल CHC में बने सरकारी आवास की घटना।