
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं एकेडमी का रोहनिया विधायक ने किया भूमि पूजन
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं एकेडमी का रोहनिया विधायक ने किया भूमि पूजन

लोहरा पुर में 417.89 लाख की लागत से 1 साल में होगा तैयार

वाराणसी।(उत्तरशक्ति)।लोहता-प्
रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने वाराणसी दौरे के दौरान 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के लोहरा पुर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास किया था इसी क्रम में बुधवार को दोपहर बाद रोहनिया विधानसभा के लोहरा पुर गांव में अपना दल एस के विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 417.89 लाख की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं एकेडमी का विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर किया शुभारंभ। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के आशीर्वाद से हमारे विधानसभा के लोहारपुर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं अकादमी का निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है एक साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इस विद्यालय के बन जाने से हमारे आसपास के विधानसभा के छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा यह विद्यालय सभी सुविधाओं से लैस होगा उन्होंने बताया की कार्यवाही संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड वाराणसी के देखरेख में गुणवत्ता पूर्ण बनेगा। निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र पटेल ने कहा कि यह विद्यालय जब बनकर तैयार हो जाएगा विद्यालय में बालिकाओं को रहने खाने एवं शिक्षा का अलख जगेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपना आदर्श के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र शर्मा, कार्यालय प्रभारी राजकुमार पटेल विधानसभा अध्यक्ष बसंत पटेल ग्राम प्रधान संतोष पटेल संजय यादव शशिकांत यादव नेहरू यादव और अभियंता इंजीनियर अमरेश बिना सहायक अभियंता इंजीनियर शेखर शरण महिला मंच की नेता अनीता पटेल सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।

वाराणसी।(उत्तरशक्ति)।लोहता-प्