
वर्दीधारी ठगों को किया पुलिस के हवाले

वर्दीधारी ठगों को किया पुलिस के हवाले

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।क्षेत्र के सबरहद नजीराबाद में पुलिस की वर्दी में आए ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक जोर जोर से लोगों का दरवाजा खटखटा रहे थे। मौके पर भीड़ जुटी तो चंदा मांगने का बहाना बनाने लगे। स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के मुताबिक नजीराबाद स्थित वी मार्ट के पीछे रिहायशी कॉलोनी है। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग अचानक घरों का दरवाजा तेजी से पीटने लगे। कुछ देर में वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। पूछे जाने पर पता चला कि सभी फर्जी पुलिस वाले है। उन सभी ने चंदा मांगने की बात कही। फर्जी पुलिसकर्मी होने का पता चला तो लोग आक्रोशित हो उठे। युवकों को स्थानीय कोतवाली लेकर आए और पुलिस के हवाले कर दिया हालांकि थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ने मामले की जानकारी से इंकार किया।
