Take a fresh look at your lifestyle.

08 माह के बच्चे के साथ म0आ0 ने किया मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार​

0 141
08 माह के बच्चे के साथ म0आ0 ने किया मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार​ 
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)। शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा व क्षेत्राधिकारी शाहरूख खाँ के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थानों की महिला कर्मीचारियों के अतिरिक्त पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन्स की महिला कर्मी भी मिशन शक्ति के प्रचार प्रसार के लिये आगे आयी है, जिसमे म0आ0 प्रीति कुशवाहा (कार्यालय एसजेपीयू) द्वारा 08 माह को बच्चो के साथ इनकी टीम ने वासुदेव तपेस्वरी बालिका इण्टर कालेज थाना खेतासराय जौनपुर व अभिमन्यू यादव कालेज लपरीसराय थाना सरायख्वाजा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत किया बालिकाओ को जागरूक किया और प्रश्नउत्तरी के माध्यम से जानी उनकी समस्या तथा किया उनका निराकरण। इसके साथ साथ स्कूल की महिला अध्यापिका को भी बताया POSH ACT के बारे में तथा कमेटी के सदस्यो के बारे मे भी दी जानकारी।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow