
देर रात थाने के कांस्टेबल समेत दो लोग सड़क हादसे में हुए घायल
देर रात थाने के कांस्टेबल समेत दो लोग सड़क हादसे में हुए घायल उपचार के लिए भेजा गया ज़िला चिकित्सालय

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भकुरा मोड़ के पास मंगलवार की रात करीब 9 बजे दो बाइकों में आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक कांस्टेबल समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांस्टेबल अरुण चौहान गस्त के बाद थाने की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो युवक पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ लौट रहे थे। अचानक दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइकों से छिटककर तीन लोग सड़क पर गिर गये। वहां से जा रही वाहनों ने एकाएक कंट्रोल किया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मऊ जिले के निवासी कांस्टेबल अरुण चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, दूसरी ओर कुंदन एवं किशन निवासी देवकली घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां घायलों का उपचार शुरू हुआ लेकिन एक की हालत नाजुक बनी हुए हैं। उधर पुलिस ने छतिग्रस्त बाइक कब्जे में ले लिया और घायलों को उपचार के साथ मामले की छानबीन में जुट गई।
