Take a fresh look at your lifestyle.

टोलटैक्स को लेकर हौज टोलप्लाज़ा जमकर हुआ बवाल व मारपीट,मुकदमा दर्ज

0 372

टोलटैक्स को लेकर हौज टोलप्लाज़ा जमकर हुआ बवाल व मारपीट,मुकदमा दर्ज

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक

रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर

जफराबाद,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा पर मंगलवार की शाम को टोल टैक्स को लेकर जमकर बवाल और मारपीट हुई।जिससे टोलप्लाज़ा पर अफरातफरी मच गई।टोलप्लाज़ा पर तैनात अरुण दुबे पुत्र हुबलाल दुबे निवासी बनकट थाना सुरियावां जनपद भदोही ने तहरीर देकर आरोप लगाया है।कि टोलप्लाज़ा पर चार पहिया वाहन पर सत्यजीत यादव उर्फ मिंटू पुत्र हरिशंकर यादव तथा साहब राज यादव पुत्र स्वर्गीय रतिराम यादव निवासी सुरहुरपुर आये।टोल टैक्स नही देने को लेकर बवाल किये।उसके बाद बिना टोल टैक्स दिए सिरकोनी बाजार की तरफ चले गए।उसके बाद बाइकों से कई लोगों के साथ दुबारा आकर टोलप्लाज़ा कर्मियों को गाली गलौज देने लगे।उन लोगों ने सड़क पर लेट कर वाहनों को आने जाने से रोक दिया।उसके बाद प्रबन्धक कर कार्यालय पर चढ़कर भी गालियां देने लगे।इसके बाद हाथापाई करने लगे।इस दौरान डर के कारण टोलप्लाज़ा पर अफरा तफरी मच गयी।उधर सत्यजीत यादव मिंटू के साथ रहे साहबराज यादव का कहना है कि हम मात्र दो किमी दूर बगल के ही गांव सुरहुरपुर के बीडीसी सदस्य है।हम लोगो के बताने के बाद भी हमारे साथ मारपीट व अभद्रता हुई।हम लोग केवल टोलप्लाज़ा के पहले कुछ लोग वसूली करते है।वह पूछने गए थे।उसके बाद हमारे साथ मारपीट हुई।टोलप्लाज़ा के प्रबंधक बालकृष्ण दुबे ने बताया कि यह लोग कैश कार्यलय तक आकर बवाल कर रहे थे।हमारे सीसी टीवी में सब रिकार्ड है।हालांकि दोनो पक्षों की तहरीर पर पांच ज्ञात तथा दो अज्ञात के विरुध्द मुकदमा दर्ज हुआ है।थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।वास्तविक दोषी पर कार्यवाही होगी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow