
पानी से भरी बाल्टी में डूबने से अबोध बालिका की मौत
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
पानी से भरी बाल्टी में डूबने से अबोध बालिका की मौत
खुटहन, जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पिलकिछा गांव के गुप्ता बस्ती में मंगलवार की देर शाम बिस्तर के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में 7 माह की अबोध बच्ची के गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जीवन की आस लगाए स्वजन उसे बाल्टी से निकाल आनन-फानन में निकट के स्वास्थ केंद्र ले गए जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन शव घर पर लाए। पिलकिछा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।उक्त गांव निवासी राकेश गुप्ता की 7 माह की बच्ची शाम लगभग 8 बजे बेड पर सो रही थी। उसकी मां चंदा देवी बेड के बगल किसी काम से एक बाल्टी पानी रख रसोई में खाना बनाने चली गई। कुछ देर बाद वापस आई तो देखा कि बच्ची पास में रखे पानी से भरी बाल्टी में गिरी हुई थी। उसका शरीर शांत पड़ा हुआ था। उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया,परिजनों में कोहराम मच गया लोगो ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिय