
जौनपुर की पवाँरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को किया गया गिरफ्तार

जौनपुर की पवाँरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को किया गया गिरफ्तार
![]()
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर, ( उत्तरशक्ति)।पवाँरा पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शसत्येन्द्र भाई पटेल मय हमराह द्वारा सोशल मीडिया (X) पर अभिय़ुक्त द्वारा किये गये आपत्ति जनक टिप्पणी पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 177/24 धारा 299 बीएनएस व 67 आई0टी0एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पुत्र जनार्दन प्रसाद तिवारी ग्राम टिकरा थाना पवारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
