Take a fresh look at your lifestyle.

चोरी के आरोप में दो चोर को दुकानदार ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले सी सी टीवी में चोरी की हरकत हुई थी क़ैद

0 290
आफ़ताब आलम संवाददाता
मानी कलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना खेतासराय क्षेत्र के क़स्बा मानीकला में एक मिठाई की दुकान से दो बार में 50 हजार रुपये चोरी के आरोप में सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुकानदार ने आरोपियों को पकड़ लिया। तहरीर देने के बाद दोनों आरोपियों को रविवार की शाम पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस ऐसे किसी भी मामले से इनकार कर रही है। मानी कला निवासी राजेंद्र मोदनवाल की बाजार में मिठाई की दुकान के साथ कोल्डड्रिंक की एजेंसी है।

आरोप है कि 24 सितंबर को 35 हजार और 18 अक्तूबर को 15 हजार गल्ला में से चोरी हो गया। दूसरी बार चोरी होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो गांव के ही दो युवक पहचान में आ गए। शाम को दुकान के आसपास घूमते देख दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसी कोई सूचना नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है।समाचार लिखे जाने तक
प्राथमिकी दर्द नहीं हुई थी।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow