
युवक का अपरहण कर चाचा के मोबाइल पर भेजा 40 लाख रूपए देने का मैसेज
युवक का अपरहण कर चाचा के मोबाइल पर भेजा 40 लाख रूपए देने का मैसेज
![]()
रियाजुल हक ख़ान संवाददाता नगर जौनपुर
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।सुरेरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज (अड़ियार) गांव निवासी प्रदीप गुप्ता की बाजार में ही सोने-चांदी की दुकान है। इसके अलावा वह बर्तन और फर्नीचर का भी करोबार भी करता हैं। प्रदीप के 24 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्ता भी कारोबार में साथ में रहता हैं। 18 अक्तूबर की भोर में सूरज टहलने के लिए घर से निकला तो वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान होकर खोजने लगे। 19 अक्तूबर की सुबह सूरज के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर सूरज के ही मोबाइल से वाट्सअप मैसेज आया।बदमाशों ने सूरज के अपहरण करने की बात करते हुए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। कुछ देर बाद एक फोटो भी भेजी गई, जिसमें सूरज बदमाशों के बीच में कार में बैठा दिखाई दिया।
मैसेज में 24 घंटे में फिरौती की रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। यह देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया।सूरज के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि तीन टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।