
भैंस चराने के विवाद में चली गोली, युवक के पैर में लगी गोली,
रियाजुल हक़ ख़ान नगर संवाददाता जौनपुर
भैंस चराने के विवाद में चली गोली, युवक के पैर में लगी गोली,

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समसपुर खपरहां गांव में रविवार को भैंस चराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में सूरज चौबे (24 वर्ष), पुत्र अमृस चौबे, को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच भैंस चराने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गुस्से में आकर गोली चला दी।जिससे सूरज चौबे के कमर में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद लोग और परिजन सूरज को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।फिलहाल, सूरज की स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रमानन्द कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित सूरज के पिता, अमृस चौबे, की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके और कोई अन्य अप्रिय घटना न हो।