
जलालपुर पुलिस द्वारा 11 बोरी नकली नमक,सरसों का तेल टाटा प्रिमियम टी आदि नक़ली सामनों के साथ दो अभियुक्त गिरफ़्तार

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)जलालपुर पुलिस द्वारा 11 बोरी नकली नमक प्रत्येक बोरी मे 50 KG कुल 550 पैकेट व टाटा प्रिमियम टी 200 ग्राम का भरा हुआ 51 पैकेट नकली व सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी कुल 119 बोतल (एक लीटर) नकली बेचते हुए 2 लोग दबोचे गए जौनपुर जलालपुर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर होकर मनीष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता पता कमरा नं0 7 शान्ति नगर दशवन्त चाल का जुबाडा थाना तुलीज नालासोपारा पालघर मुम्बई वर्तमान नियुक्ति पद M/S Tata consumer products Limited के साथ अभियुक्तगण 1.धीरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र श्याम शंकर पटेल निवासी मेघपुर पूरेव थाना जलालपुर जौनपुर व 2.कल्लू गुप्ता बेनी प्रसाद गुप्ता निवासी प्रधानपुर थाना जलालपुर जौनपुर के पास से 11 बोरी नकली नमक प्रत्येक बोरी मे 50 KG कुल 550 पैकेट व टाटा प्रिमियम टी 200 ग्राम का भरा हुआ 51 पैकेट नकली व एक लीटर सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी कुल 119 बोतल नकली बेचते हुए बरामद किये।जिनको कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार व्यक्ति 1.धीरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र श्याम शंकर पटेल निवासी मेघपुर पूरेव थाना जलालपुर जौनपुर। 2.कल्लू गुप्ता बेनी प्रसाद गुप्ता निवासी प्रधानपुर थाना जलालपुर जौनपुर। बरामदगी 1.नकली 11 बोरी नमक प्रत्येक बोरी मे 50 KG कुल 550 पैकेट 2.नकली टाटा प्रिमियम टी 200 ग्राम का भरा हुआ 51 पैकेट 3.नकली एक लीटर सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी कुल 119 बोतल