
अवैध तरीके से नगर मे हर दुकानों बिक रहे हैँ पटाखे प्रशासन मौन बिना लाइसेंस के दुकानों पर हो रही है पटाखों की बिक्री

खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। हाल ही में लगाए गए पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद, कई रिहायशी इलाकों में चोरी-छिपे पटाखों की बिक्री हो रही है। जिसमें स्थानीय कस्बा खेतासराय प्रमुख रूप से है। यहाँ किराना स्टोर संचालक व फुटपाथ पर दुकान लगाकर धड़ल्ले से इसकी ब्रिकी कर रहे है। प्रशासन द्वारा सख्त नियमों और चेतावनियों के बावजूद भी कार्यवाई न होने से खुलेआम पटाखे की बिक्री की जा रही है। जिससे स्थानीय निवासियों में किसी अनहोनी का भय है! जानकारी के मुताबिक स्थानीय कस्बा के विभिन्न मार्गों पर किराने के दुकानदार इस मामले में अव्वल दर्जें के है।


