
चोरों ने पोरईकलां में तीसरे घर को बनाया निशाना ताबड़तोड़ चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत
निशानाथ खेतासराय संवाददाता
चोरों ने पोरईकलां में तीसरे घर को बनाया निशाना ताबड़तोड़ चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत

खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।क्षेत्र के पोरईकलां गाँव ताबड़तोड़ चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस के कार्य प्रणाली पर गहरा सवाल खड़ा हो रहा है। एक के बाद एक चोरी की घटना लगातार होती जा रही है। पुलिस इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। एक ही गाँव में लगातार तीन चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। उक्त गाँव निवासी राम प्यारे चौरसिया अपने मकान में नीचे रहते है
बताया जाता है कि उनके आँख से कम दिखता है, कान से कम भी सुनाई देता है गुरुवार की रात चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए उनके दूसरे तल पर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया यहां चोरों ने घर में रखा बर्तन समेत अन्य सामान समेत हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिए फिलहाल परिवार के लोग मुंबई में रहते हैं यहां केवल श्री चौरसिया ही रहते हैं घटना के सम्बंध में पीड़ित का कहना है कि आँख से कम और कान से कम सुनाई देने से घटना की स्पष्ट नहीं बता सकता है लेकिन परदेश रह रहे आने के बाद बेटा के आने के बाद पूरी जानकारी देगा।गौरतलब है कि यहां पहले आनंद सिंह फिर विकास विश्वकर्मा अब प्यारे चौरसिया के यहां तबाद तोड़ चोरी से लोग दहशत में हैं।