
हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट “ने किया कलाम को याद
रियाजुलहक ख़ान (उत्तरशक्ति)
जौनपुर नगर संवाददाता
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शाहगंज 15 अक्टूबर 2024 को हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट की तरफ से भारत रत्न, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति “डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम” की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद, सबरहद , शाहगंज जौनपुर पर आयोजित किया गया । जयंती के अवसर पर लोगों ने डा.कलाम को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलते हुए । देश निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया।हम अपने जीवन में जिस भी प्रोफेशन में हैं।उसमें बेहतर करने का प्रयास करें तभी देश आगे बढ़ेगा।इस अवसर पर एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी को केंद्र में रखते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अन्य वक्ताओं ने भी इस बात पर बल दिया कि, हम किस तरह से वर्तमान भारत व दुनिया में शिक्षा ,स्वास्थ्य व बेहतर जीवन को प्राप्त करने में किस तरीके से कलाम साहब के पदचिन्ह पर चलकर एक बेहतरिन दुनिया का निर्माण कर सकते हैं और यही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रति हमारे सच्ची श्रद्धांजलि है । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम,डॉ0अश्वनी कुमार यादव,उप प्राचार्य डॉ0 निजामुद्दीन,आदि मौजूद रहे।