
सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा एसोसिशन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रियाजुलहक़ ख़ान (उत्तरशक्ति) जौनपुर नगर संवाददाता

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा के पदाधिकारीओ ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द किया जाए ।बताते चलें कि सर्राफा व्यापारी विक्रांत सेठ कोयलारी बाजार केराकत से 9 अक्टूबर को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।जौनपुर सर्राफा व्यापारियों के जिला अध्यक्ष अमर जौहरी व सोनार नहरी सेना के जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा व,शुभम सेठ के साथ आज ज्ञापन सौंपे,ज्ञापन में यह मांग किया गया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए ,तथा परिवार के एक सदस्य को शस्त्र लाइसेंसी दिलाया जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया आर्थिक सहायता राज्य सरकार से दिलाया जाए । इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन केराकत,अविरल एडवोकेट ,दिलीप सेठ मंडल अध्यक्ष ,सतीश सेठ, शुभम सेठ ,धीरज सेठ आदि मौजूद रहे।