Take a fresh look at your lifestyle.

वाराणसी की दीपावली , देव दीपावली और छठ को देखते हुए गंगा घाट पर सिल्ट सफाई अभियान नें पकड़ा जोर

0 218

डॉ.एस.के.मिश्र ज़िला संवाददाता वाराणसी

वाराणसी,(उत्तरशक्ति )। बाढ़ के बाद गंगा घाटों पर जमा सिल्ट की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। छठ पूजा और देव दीपावली को ध्यान में रखते हुए इस सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। नगर निगम ने सफाई अभियान के तहत मोटर पंपों की मदद से पानी के प्रेशर से सिल्ट को गंगा में बहाने का काम शुरू किया है। सफाई कार्य में नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। और स्थानीय लोग भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। तुलसी घाट,गंगा महल घाट, रिवा घाट, अस्सी घाट और रविदास घाट पर सिल्ट हटाने का काम जोरों पर है। सफाई अभियान में जुटे नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगले 10 दिनों में सभी घाटों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। सिल्ट के ढेर के कारण गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और नाव पर सवार होने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow