
पेट्रोल पम्प कर्मी से लूट के चलते व्यवसाई दहशत में
पेट्रोल पम्प कर्मी से लूट के चलते व्यवसाई दहशत में

पुलिस के हाथ नही लगा कोई सुराग! कानून व्यवस्था ध्वस्त हौसला बुलंद अपराधी मस्त,
खेतसराय।जौनपुर (उत्तरशक्ति)।मानी खुर्द स्थित पानी टंकी के पास सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने अन्य व्यवसाइओं को दहशत में डाल दिया है।बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर जिस दुस्साहस से घटना को अंजाम दिया गया वह कोई पेशेवर अपराधी ही कर सकता है ऐसे में पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस अपराधी को दबोचने में सीसीटीवी फ़ुटेज अहम माना जा रहा है।बतादें कि सोमवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे मानी कलाँ स्थित पेट्रोल पम्प से कर्मी नीरज यादव दिनभर की आय तीन लाख पचपन हज़ार आठ सौ पचास रुपये लेकर बाइक से जमा करने यूनियन बैंक फुलेश(आज़मगढ़)के लिए निकला ,बीच रास्ते में मानी खुर्द पानी टंकी के निकट सरे राह पल्सर सवार दो नक़ाब पोश बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसका विरोध करने पर पिस्टल निकाल लिया तो कर्मी डर कर इन्हें जाने दिया फ़िलहाल दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने व्यवसाई से लेकर आम तक को भय में रहने को मजबूर कर दिया।दूसरी ओर देखें तो इस घटना ने पुलिस की नींद हराम कर दिया है दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है।जिसके चलते पुलिस बड़ी सरगर्मी से बदमाशों की तलाश आज़मगढ़ जनपद तक कर रही है इसमें सबसे अहम सुराग सीसीटीवी फ़ुटेज साबित होगा ।इस संबंध में सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा इस घटना पर अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचे हैं लेकिन प्रक्रिया चल रही है।