
बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों गिरफ्तार,

बदलापुर।जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का 10300 रू0 व 06 अदद देशी बम बरामद।डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर, आयुष श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 रामसुन्दर मौर्या मय हमराह का0 अरविन्द प्रजापति,का0 अशोक यादव का0 संतोष यादव व उ0नि0 शेषनाथ सिंह , का0अनिल कुमार सिंह , हे0का0 राममिलन सिंह , हे0का0 कपिल पासवान के द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. अमीर खान पुत्र औरंगजेब खान निवासी ढेमा थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष तथा 2.भानू गौतम पुत्र राकेश गौतम निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को लूट का 10300 रुपया व 06 अदद देशी सुतली बम के साथ दिनांक 12.10.24 को समय करीब 12.15 बजे कठार पोखरा के पास स्थित झाड़िया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपराधिक इतिहास,1- अमीर खान पुत्र औरंगजेब खान निवासी ढेमा थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 22मु0अ0सं0 004/23 धारा 507 भादवि थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।, मु0अ0सं0 0234/24 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 2. अभियुक्त भानू गौतम पुत्र राकेश गौतम नि0 पट्टीदयाल थाना बदलापुर जौनपुर1. मु0अ0सं0 0365/21 धारा 307/34 भादवि थाना बदलापुर , जौनपुर ( पुलिस मुठभेड़ ) । 2. मु0अ0सं0 0367/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। 3. मु0अ0सं0 207/21 धारा 120बी/392/411 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण–1. 10300 रूपया व 06 अदद देशी सुतली बम।