
व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जिलाधिकारी ने दी बधाई

जौनपुर (उत्तरशक्ति)। विजय दशमी के पावन पर्व के अवसर पर शनिवार सायं नगर स्थित कोतवाली चौराहे पर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा श्री दुर्गा पूजा महासमिति के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों, आयोजकों तथा अन्य सभी सहयोगियों को दुर्गा पूजा, मूर्ति-विसर्जन तथा विजय दशमी के समस्त कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्वक तथा दिव्य एवं गरिमामयी रूप से संपन्न कराने हेतु बधाई दी गयी। इस अवसर पर समस्त जनपदवासियों को भी विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। इसके साथ ही शनिवार को सायं काल विजय दशमी के पावन पर्व के अवसर पर नगर स्थित अहियापुर मोड़ से पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद की श्री दुर्गा पूजा महासमिति की परंपरा के अनुसार मूर्ति-विसर्जन शोभा यात्रा को विधि-विधान के साथ नारियल फोड़ कर तथा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।