Take a fresh look at your lifestyle.

जनपद में आज शारदीय नवरात्रि की नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

0 152
जौनपुर।(उत्तरशक्ति)।जनपद में आज शारदीय नवरात्रि की नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सिंह ने शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर अपने आवास पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। मंत्रोच्चार के बीच पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी ने पहले कन्याओं के पैर धोये उसके बाद उनको टीका लगाया। इसके बाद कन्याओं को किताबों के साथ स्कूल बैग,टिफिन और अन्य उपहार दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि की तथा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow