Take a fresh look at your lifestyle.

आजमगढ़: पोखरे में डूबने से दो युवक सहित तीन की मौत,

0 198

 

 

आजमगढ़(उत्तरशक्ति)/जनपद के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पोखरे में डूबने से दो युवकों और एक किशोर की मौत हो गई है। इस घटना से हर किसी को स्तब्ध कर दिया। एक घटना अहरौला थाना क्षेत्र के सकरकोला गांव में तो दूसरी घटना बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुड़ी गांव की है।

अहरौला में डूबे किशोरों के शव को लेकर परिजन अंबेडकर चले गए वहीं बरदह थाना क्षेत्र में डूबे किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टक को भेजा है। जानकारी के अनुसार, अहरौला के सकरकोला स्थित पोखरे में नवमी पूजा के लिए अंबेडकर से दो किशोर सफेद लेने के लिए पहुंचे। सफेद फूल तोड़ने के लिए वह पोखरे में उतरे और डूब गए। किशोरों के पोखरे में डूबने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लोगों ने पोखरे से किशोरों के शव को बाहर निकाला। सूचना पर अंबेडकर नगर से पहुंचे परिजन उनके शव को अपने साथ लेकर चले गए। लोगों का कहना है कि गर्मी में पोखरे से मिट्टी का निकास हुआ था। जिसके कारण यह काफी गहरा हो गया था। किशोर पोखरे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और फूल की लालच में उतरे और डूब गए। मृतकों में मोनू शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा दूसरा अमरीश मिश्रा पुत्र नरसिंह ग्राम उधवपट्टी थाना जैतपुर अंबेडकर हैं। वहीं, दूसरी घटना बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुडी गांव की है। जहां बीती रात गांव निवासी केदार विश्वकर्मा के घर ननिहाल आए सचिन विश्वकर्मा पुत्र सतीश ग्राम हनुआडीह थाना गौराबादशाहपुर (जौनपुर) पोखरे में डूब गया। रात में ही उसकी तलाश पोखरे में की गई लेकिन नहीं मिला। शुक्रवार को पुलिस ने जौनपुर से गोताखोरों को बुलाया और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow